Delhi News: समुद्र में डूबने से चार भारतीयों की मृत्यु ,समुदाय में शोक की लहर
Delhi News: Four Indians died due to drowning in the sea, wave of mourning in the community.

Delhi News: नई दिल्ली: मेलबर्न, 26 जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतवंशी लोग पिछले दिनों यहां फिलिप द्वीप पर समुद्र में डूबने से चार भारतीयों की मौत का शोक मना रहे हैं जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं।
जगजीत सिंह आनंद (23), सुहानी आनंद और कीर्ति बेदी (दोनों 20 साल) और 43 वर्षीय रीमा सोंढी की बुधवार को इस दुखद घटना में मृत्यु हो गई।
वे उन 10 लोगों के समूह का हिस्सा थे जो विक्टोरिया राज्य के मेलबर्न के पास फिलिप द्वीप में छुट्टी बिताने आए थे।
मेलबर्न निवासी नर्सिंग सहायक जगजीत ऑस्ट्रेलिया के स्थायी निवासी थे। बेदी और सुहानी छात्र वीजा पर आई थीं। दोनों पंजाब की रहने वाली थीं और दो सप्ताह पहले छुट्टियों पर ऑस्ट्रेलिया आई थीं।
रीमा पंजाब के फगवाड़ा निवासी उद्योगपति ओम सोंढी की पुत्रवधू थीं। उनके पति संजीव भी छुट्टी बिताने वाले समूह में शामिल थे और वह सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वे यहां भारतवंशी समुदाय के बहुत विनम्र सदस्य थे और बहुत सीधे-सच्चे थे।’’
Read more: Gyanvapi mosque: ‘ज्ञानवापी’ पर ASI की रिपोर्ट में बड़े खुलासे
सिंह ने कहा, ‘‘इस नुकसान की कभी भरपाई नहीं हो सकती। यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन है।’’
उन्होंने कहा कि वह यह भी चाहते हैं कि समुदाय के लोगों के बीच समुद्र तट पर आनंद लेते समय खतरों के प्रति जागरुकता पैदा हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं घटें।
Delhi News : मृतकों के मित्रों ने शोक-संतप्त परिवार की मदद के लिए ‘गोफंडमी’ अभियान की शुरुआत भी की है।
भाषा
वैभव मनीषा
मनीषा