Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

APPSC Group 1 Vacancy: लोक सेवा आयोग ने ग्रुप 1 रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई Date, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन….

APPSC Group 1 Vacancy: Public Service Commission has extended the date of Group 1 registration, know till when you can apply....

APPSC Group 1 Vacancy: नई दिल्ली: APPSC Group 1 Registration 2024: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) द्वारा एपीपीएससी ग्रुप 1 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को किया जाना है. इससे पहले आयोग ने ग्रुप 1 पंजीकरण की समय सीमा को बढ़ा दिया है. एपीपीएससी ग्रुप 1 भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण अब 28 जनवरी तक किया जा सकता है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in के माध्यम से एपीपीएससी ग्रुप 1 भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. आयोग ने पंजीकरण समय सीमा को उम्मीदवारों के अनुरोध पर बढ़ाया है.

Read more: Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार

आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए, “उम्मीदवारों/ आवेदकों से ग्रुप I से अनुरोध प्राप्त होने के बाद, आयोग ने अधिसूचना संख्या 12/2023 दिनांक 08/12/2023 के माध्यम से ग्रुप- I सेवाओं के तहत विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. आगे कोई विस्तार नहीं होगा.”

एपीपीएससी ग्रुप 1 प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च, 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में ग्रुप 1 सेवाओं में कुल 81 रिक्तियों को भरना है.

Read more: Today Stock Market : एक द‍िन की तेजी के बाद शेयर बाजार में आई फ‍िर ग‍िरावट…

रिक्तियों का विवरण

डिप्टी कलेक्टर (कार्यकारी शाखा) – 9 पद

 

सहायक राज्य कर आयुक्त – 18 पद

 

उप अधीक्षक. पुलिस (सिविल) – 26 पद

 

उप अधीक्षक. ऑफ जेल्स (पुरुष) – 1 पद

 

जिला अग्निशमन अधिकारी 1 पद

 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी – 6 पद

 

जिला बीसी कल्याण अधिकारी – 1 पद

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी – 3 पद

 

डिप्टी रजिस्ट्रार – 5 पद

 

नगर आयुक्त ग्रेड 2- 1 पद

 

सहायक निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक- 1 पद

 

असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर- 3 पद

 

जिला रोजगार अधिकारी – 4 पद

 

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर- 2 पद

आवेदन शुल्क

APPSC Group 1 Vacancy : एपीपीएससी ग्रुप 1 प्रारंभिक परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 370 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसमें 250 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क और 120 रुपये परीक्षा शुल्क शामिल है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

Related Articles

Back to top button