छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों का नवीनीकरण हो रहा है, जल्दी आवेदन भर के नवीनीकरण कर ले
छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों का नवीनीकरण हो रहा है, जल्दी आवेदन भर के नवीनीकरण कर ले सभी राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के दौरान किया जाएगा. इसके लिए खाद्य विभाग द्वारा नया मोबाइल एप तैयार किया गया है।
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य में प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। प्रदेश में 76.94 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए राज्य स्तरीय अभियान 25 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगा. राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है।
उचित मूल्य दुकान पर चेक कर ले
हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाइल नहीं है अथवा जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है. वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन और ऑफलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया है. खाद्य विभाग द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप में हितग्राहियों के पास वर्तमान में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्केन करने की सुविधा है, जिसके जरिए राशनकार्ड के आवेदन संबंधी समस्त जानकारी स्वतः खाद्य विभाग के डेटाबेस से एप के जरिए उपलब्ध हो जाएगी।
यह भी पढ़े : Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ राम रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
5 साल में नवीनीकरण करे
राशनकार्ड को हर पांच साल में नवीनीकरण करने का प्रावधान है. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिया जाएगा. इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है.समस्त कलेक्टर्स को राशनकार्ड नवीनीकरण के संबंध में उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत तथा स्थानीय स्तर पर प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : Cg News: आबकारी विभाग के अफसरों का हुआ ट्रांसफर
राशनकार्ड को नवीनीकरण कराये
राशनकार्ड में शामिल सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई-केवाईसी पूर्ण होने की स्थिति में हितग्राही द्वारा मोबाइल एप के जरिए इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा राज्य शासन द्वारा राशनकार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया को पहले से अधिक बेहतर तथा सरल बनाया गया है. ताकि कोई भी पात्र हितग्राही अपना राशनकार्ड नवीनीकृत कराने से वंचित न रहे।
यह भी पढ़े : Raigarh News: मोबाइल चोरी में सक्रिय दो आरोपी आये चक्रधरनगर पुलिस के हाथ, आरोपियों से चोरी के 13 मोबाइल जप्त
वहीं सामान्य श्रेणी के राशनकार्डधारियों को नवीनीकरण के लिए 10 रूपए की राशि निर्धारित की गई है. राशनकार्ड नवीनीकरण की पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी. और उन्हें नए राशनकार्ड प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा. यह राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी।