छत्तीसगढ़
IAS officers in CG: IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल,देखें लिस्ट
IAS officers in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। सुब्रत साहू को प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुब्रत साहू प्रशासन अकादमी के नए महानिदेशक बनाए गए हैं। इनके साथ ही रेणु पिल्ले को प्रशासन अकादमी से मुक्त कर दिया गया है।
IAS officers in CG इनके अलावा जनक पाठक को डीएमई के कमिश्नर बनाए गए हैं। जनक पाठक को पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है। वहीं महेंद्र सिंह सवन्नी को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है।