धर्म

Makar Sankranti Daan 2024: मकर संक्राति पर इन चीजों का करें दान मिलेगी शनि देव की कृपा

Makar Sankranti Daan 2024: मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. इस दिन कुछ चीजों का दान करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.

Khichdi 2024: मकर संक्रांति का पर्व कल यानी 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है. इसी दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि देव से मिलने उनके घर जाते हैं. शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं, इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. मकर संक्रांति को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति के दिन मां गंगा, सूर्य देव और शनि देव की पूजा करने का विधान है.

Read more: Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर अग्नि देव को क्यों अर्पित किए जाते हैं तिल और क्या है इसके पीछे का कारण
माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप कट जाते हैं. इस दिन स्नान-ध्यान,पूजा,जप-तप और दान करने से सूर्य और शनि देव प्रसन्न होते हैं. खासतौर से मकर संक्रांति के दिन दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. इससे शनि देव की विशेष कृपा मिलती है. अगर भी इस दिन शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ चीजों का दान जरूर करें.

तिल का दान
मकर संक्रांति के दिन तिल का बहुत महत्व होता है. इस तिल के पानी से स्नान करना चाहिए और तिल के जल से ही सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. काला तिल शनि देव को अति प्रिय है. इसलिए अगर आप शनि की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो मकर संक्रांति के दिन तिल का दान जरूर करें. आप तिल युक्त भोजन का भी दान कर सकते हैं. इस दिन काले तिल के दान से शनि की साढ़ेसाती या ढैया का प्रभाव कम होता है.

 

कंबल का दान
मकर संक्रांति के दिन कंबलों का दान करना अति उत्तम माना जाता है. मकर संक्रांति के ठंड रहती है. ऐसे में कंबल का दान करना काफी अच्छा माना जाता है. इस दिन जरूरतमंद को कंबल का दान करने से राहु और शनि दोनों से जुड़े दोष दूर होते हैं. शनि देव को काला और नीला रंग प्रिय है. इसिलए इस रंग के कंबल दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस सारे ग्रह दोष भी कट जाते हैं.

सात प्रकार के अनाज
शनि को प्रसन्‍न करना है तो मकर संक्रांति के दिन 7 प्रकार के अनाज का दान जरूर करें. इसमें आप उरद की दाल, चावल, काले मसूर की दाल, बाजरा, छिलके वाली मूंग की दाल भी शामिल कर सते हैं. रात के समय शनि देव के नाम पर इनका दान करने से शनि देव आशीर्वाद देते हैं और शनि दोष से राहत मिलती है. इस दिन किसी निर्धन को सात प्रकार के अनाजों का दान करने से मां अन्नपूर्णा भी प्रसन्न होती हैं.

Read more: today’s horoscope : मकर संक्रांति इन 4 राशि वालों के लिए रहेगी शुभ, मेष से लेकर मीन तक जानिए आज का राशिफल

सरसों के तेल का दान
Makar Sankranti Daan 2024 : सरसों का तेल भी शनि देव को अति प्रिय है. मकर संक्रांति के दिन सरसों के तेल का दान जरूर करना चाहिए. माना जाता है कि सरसों के तेल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से सारे रुके हुए कार्य जल्द बनने लग जाते हैं. इस दिन शाम के सम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जरूर रखें. इस उपाय को करने से शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.

Related Articles

Back to top button