Today Patrol Diesel: इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम..
Today Patrol Diesel : नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार और रविवार को कच्चे तेल में कारोबार नहीं होने से कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि, शुक्रवार को क्रूड तेजी के साथ बंद हुआ. भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कुछ राज्यों में घटी-बढ़ी हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है.
छत्तीसगढ़, बिहार, केरला और महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है जबकि कर्नाटक, गुजरात और गोवा में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं. आइये जानते हैं देश के 4 महानगरों और अन्य बड़े शहरों में कीमतें क्या हैं?
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Read more: IND vs AFG 2nd T20: बिल्कुल ही फ्री में कब और कहां देखें IND vs AFG का 2nd T20 मैच, यहां जानें सब कुछ…
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
Today Patrol Diesel : आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.