CG crime News : झाड़-फूंक की आड़ में 19 वर्षीय युवती से रेप

CG Crime News : कवर्धा. झाड़-फूंक की आड़ में एक बाबा ने 19 वर्षीय युवती से रेप किया है. युवती के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना में इस मामले की शिकायत की. मामले को गंभीर से लेते हुए आरोपी बाबा कृष्णा जायसवाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.
Read more: साय मंत्रिमंडल गठन के बाद प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, 17 जिलों के बदल सकते हैं कलेक्टर…
दरसअल, पीड़ित युवती राजनांदगांव जिले की रहने वाली है. कई दिनों से युवती के सिर में दर्द हो रहा था. इलाज कराने के बावजूद भी सिर का दर्द ठीक नहीं हो रहा था. वहीं युवती को झाड़ फूंक करने वाले एक बाबा के बारे में जानकारी मिली तो पीड़िता अपनी सहेली के साथ बाबा के पास पहुंची. जहां आरोपी बाबा युवती को एक कमरे में ले गया. जहां बाबा ने युवती को एक गिलास पानी पिलाया. उसके बाद युवती बेहोश हो गई. जिसके बाद कृष्णा जायसवाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
Read more: नई सरकार की पहली वैकेंसी, पुलिस विभाग में 5967 पदों पर होगी भर्ती..
CG Crime News : दो घंटे बाद युवती को होश आया तो उसके कपड़े बिखरे हुए थे. जहां युवती को आशंका हुई कि उसके साथ बाबा ने बेहोशी की हालत में अनाचार किया है. आनन-फानन में युवती ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जहां परिवार के सदस्यों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी और उसके बाद आरोपी बाबा के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया.