Raigarh News : लोहे का कत्ता लेकर मोहल्ले में उत्पात मचाने वाले युवक पर जूटमिल पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई

Raigarh News : रायगढ़। आज दिनांक 19/12/20 23 के सुबह करीब 11:00 बजे थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को मोबाइल पर सूचना मिला कि बजरंगपारा निगम कॉलोनी में एक व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार हथियार लेकर मोहल्लेवालों को डरा धमका रहा है । प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी के हमराह पेट्रोलिंग आरक्षक जितेंद्र दुबे और सत्या यादव को तस्दीक/कार्रवाई के लिये बजरंगपारा रवाना किया गया ।
Read more: इस हफ्ते शेयर मार्केट में होगी बड़ी हलचल.. आएंगे 12 IPO के नये फिचर
Raigarh News : पुलिस टीम द्वारा बजरंगपारा निगम कॉलोनी में जाकर लोहे का कत्ता लेकर लोगों से झगड़ा विवाद करते युवक को पकड़ा गया । युवक ने अपना नाम *मुकेश निराला पिता मुन्ना निराला उम्र 27 साल निवासी बजरंग पारा निगम कॉलोनी थाना जूटमिल* का रहने वाला बताया । आरोपी के कृत्य पर थाना जूटमिल में *धारा 25 आर्म्स एक्ट* की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।