जहां यातायात सबसे अधिक वहीं की सड़क ज्यादा खराब अफसर लाचार, बोले- कई बार लिखा पत्र लेकिन फिर भी ठेकेदार नहीं कर रहा काम

Raigarh News: बरसात को मौसम गुजरे 15 दिन गुजर चुके हैं। निर्माणाधीन हाइवे का काम बारिश में रोका गया था। 15 अक्टूबर के बाद काम शुरू करने की बात कही गई थी। सड़क की गुणवत्ता खराब होने के कारण इंजीनियर इन चीफ ने चार पीडब्ल्यूडी अफसरों को निलंबित किया।
पिछले दिनों बिलासपुर में रायगढ़ जिले के अफसरों की बैठक लेकर शासन के अफसरों ने तुरंत सड़क का काम शुरू करने के लिए कहा, लेकिन अब तक उसका असर नहीं दिखा है। खरसिया से छाल के बीच जहां सड़क सबसे ज्यादा बदहाल है, यातायात सबसे ज्यादा है वहां काम शुरू नहीं हुआ है। अफसर लाचारी जता रहे हैं। ठेकेदारों द्वारा निर्देश नहीं मानने की बात कह रहे हैं। हालांकि धरमजयगढ़ के नजदीक बाकारूमा के आसपास काम शुरू हुआ है।
खरसिया से पत्थलगांव तक बन रही सड़क में ठेकेदार की मनमानी की सजा आम जनता भुगत रही है। खरसिया पीडब्ल्यूडी एसडीओ ने ठेकेदार को पत्र लिखकर सड़क निर्माण शुरू करने के लिए कहा है। बिलासपुर में हुई बैठक में सबसे पहले सड़क पर गड्ढे भरने के लिए कहा गया था, लेकिन रिपेयरिंग नहीं की गई है।
खरसिया से छाल 18 किमी में सबसे ज्यादा भारी वाहन की आवाजाही होती है। दरअसल, छाल कोल माइंस से कोल परिवहन रायगढ़ सहित अन्य जिलों में किया जाता है। वाहन के दबाव से जल्दी सड़क खराब हो जाती है। सड़क से धूल का गुब्बारा उठता है। दिनभर धूल का बादल सा छाया रहता है।
read more: 105 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी आज से
समय पर काम पूरा होने में अब भी संदेह खरसिया-पत्थलगांव के बीच सड़क सालों से खराब है। 91 किमी की सड़क 2024 तक पूरा करने की अवधि है, लेकिन अभी 20 प्रतिशत काम भी नहीं हुआ है। जो काम हुआ था, वह भी बारिश में बह गया। जिस गति से अब तक काम हुआ है, उसे देखकर सात महीने में सड़क निर्माण पूरा होने पर संशय है।
हाटी से पत्थलगांव तक सड़क की चौड़ाई भी बढ़ानी है। कई पुल और पुलियों का काम तो शुरू भी नहीं किया गया है। दरअसल मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव भी देर का प्रमुख कारण है। सड़क के एक हिस्से को ब्लॉक कर दूसरे हिस्से में आवागमन करने से काम की गुणवत्ता और तेजी दोनों आ सकती है, लेकिन काम कर रहे लोगों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई इतनी नहीं है।
ठेकेदार को बार-बार लिखा पत्र , लेकिन काम शुरू नहीं खरसिया सब डिवीजन का काम चालू नहीं हुआ है। रिपेयरिंग का काम होना था, लेकिन अभी तक शुरू नहीं किया गया है। मैंने ठेकेदार को पत्र लिखकर बार-बार काम शुरू करने के लिए कहा है, अब ठेकेदार की जो मर्जी।
Raigarh News: हालांकि धरमजयगढ़ में काम शुरू हो गया है। विंद्रा प्रसाद, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, खरसिया सब डिविजन बाकारूमा की तरफ शुरू हो गया है सड़़क का काम चालू हो गया है। बाकारूमा की तरफ से एक डेढ़ किमी का जीएसबी का काम चल रहा है।



