Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

BJP नेता के घर ED का छापा

CG KORBA News कोरबा:  दुर्ग और तिल्दा में शुक्रवार सुबह से ही ED की छापेमार कार्रवाई चल रही है। जानकारी मिल रही है कि राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले से जुड़ी जांच के संबंध में ये रेड पड़ी है। रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।

वहीं दुर्ग में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिक्षा व्यवसायी कैलाश रूंगटा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। कैलाश रूंगटा जिले के पुराने राइस मिलर हैं। व्यवसायी के दुर्ग और भिलाई स्थित ठिकानों पर सुबह 2 अलग-अलग टीमें पहुंचीं। कैलाश रूंगटा के दुर्ग स्थित न्यू दीपक नगर में ईडी की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। अधिकारियों की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।

Read more: Raigarh news: जूटमिल पुलिस को वाहन चेकिंग दौरान डस्टर कार से मिले 10 लाख रूपये कैश

होटल कैंबियन के मालिक कमल अग्रवाल के फार्म हाउस पर भी जांच चल रही है। भिलाई के वैशाली नगर में भी ईडी के पहुंचने की सूचना है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल दोनों राइस मिलर हैं। कमल अग्रवाल राइस मिलर के साथ ही होटल व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं। ग्रीन चौक दुर्ग में इनका होटल है, वहीं धमधा रोड पर राइस मिल है। कादंबरी नगर दुर्ग में कमल अग्रवाल का घर है।

कोरबा में बीजेपी नेता के घर ED की रेड

CG KORBA News: वहीं कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement Directorate) ने छापेमार कार्रवाई की है। सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने गोपाल मोदी के सीतामणी स्थित निवास पर रेड डाली है। घर के दोनों तरफ दरवाजे से टीम अंदर घुसी। 5 सदस्यीय टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश दी है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button