रायगढ़

Raigarh news: निर्वाचन प्रशिक्षण को देखने पहुंचे कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

Raigarh news
Raigarh news

Raigarh news: रायगढ़, 6 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज स्थानीय नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल में चल रहे निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक 1, 2, 3 के ट्रेनिंग कक्ष में पहुंचे। उन्होंने सभी से मतदान दल के दायित्वों एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों से प्रश्न पूछें। उन्होंने निर्वाचन कार्य को बेहतर करने के लिए अच्छे से ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितनी अच्छी ट्रेनिंग लेंगे तो उतना ही बेहतर होगा आगामी निर्वाचन कार्य। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका होने होने पर तत्काल पूछ कर शंकाओं का समाधान करें। जिससे आपको मतदान के समय समस्या नहीं होगी।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मतदान के समय कई मतदान केंद्र में ईवीएम से संबंधित परेशानी देखी जाती हैं, जिसके लिए आपको ट्रेंनिग दी जा रही हैं। आपको सभी प्रक्रिया की बेहतर जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप ईवीएम, वीवीपीएटी बेहतर रूप से जोड़ सके। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को सभी ट्रेनी को ईवीएम जोडऩे संबंधी प्रैक्टिस कराने के निर्देश दिए।

Raigarh news: Raigarh news: बंगाली ढाबा के पास धारदार हथियार लहरा रहा युवक गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस ने आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर भेजा रिमांड

*कलेक्टर, एसपी पहुंचे जिला जेल*
आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार जिला जेल रायगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने विचाराधीन बंदियों के आपराधिक रिकार्ड, उनकी सजा तथा जमानत की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला जेल परिसर का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस मौके पर सहायक जेल अधीक्षक श्री एस.पी.कुर्रे, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय, एसडीएम श्री गगन शर्मा, जूटमिल टीआई श्री रामकिंकर यादव एवं जिला जेल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
*मदिरा वेयर हाऊस पहुंचकर आमद एवं वितरण की ली जानकारी*
Raigarh news भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार रायगढ़ स्थित आबकारी वेयर हाऊस पहुंचकर शराब निर्माता इकाई से जिले के वेयर हाऊस तक शराब के आमद एवं वितरण प्रक्रिया की बारीकी से जांच की। इस दौरान सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि मदिरा प्रदाय हेतु जीपीएस लगे वाहनों का उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि निर्माता कंपनी के फैक्ट्री से परमिट जारी होते ही रायगढ़ के सर्वर में ऑटामेटिक परमिट शो करता है। जिससे बिना परमिट वाहनों पर चिन्हांकित किया जा सकता है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सहायक आयुक्त आबकारी को मदिरा प्रदाय हेतु निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही परिवहन करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने अवैध मदिरा शराब के निर्माण, परिवहन एवं भण्डारण पर निगरानी के साथ सख्ती कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button