Urfi Javed ने फिर अतरंगी ड्रेस से चुरा ली सारी लाइमलाइट…

urfi javed latest look: उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक की बात करें तो उन्होंने इस बार खुद को सिर से लेकर पैर तक नेट के कपड़ों से ढका है. उर्फी के इस आउटफिट में पूरी में रेड नेट थी.उर्फी जावेद हर किसी को अपने लेटेस्ट लुक से हैरान कर देती हैं. हाल ही में उन्होंने रेड नेट से ऐसी ड्रेस बनाई कि मुंह को छोड़कर पूरा खुद को नेट से ही कवर कर लिया. इस आउटफिट को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
उर्फी जावेद ने फिर अतरंगी कपड़ों से चुरा ली सारी लाइमलाइट
कभी खुद को खिलौने से तो कभी बबलगम से ढकने वाली उर्फी जावेद का नया लुक हर बार की तरह काफी वायरल हो रहा है. अपने अतरंगी कपड़े पहनने के लिए फेमस हुईं उर्फी जावेद हर बार कुछ ऐसा अलग पहन कर आ जाती हैं कि जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो जाते हैं.
इस बार का आउटफिट देखकर तो यूजर्स का दिमाग ही चकरा गया है. इस वीडियो को उर्फी ने अपनी इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है. इतना ही नहीं उर्फी के आउटफिट में सबसे ज्यादा हाइलाइट उनकी रेड कलर की नेट रही, जिसे देखकर हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा. हद से ज्यादा रिवीलिंग नेट की ड्रेस में उर्फी को देखकर हर कोई उनको देखकर हैरान रह गया.
फैंस ने एक्ट्रेस को फिर से किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो को देखकर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ये मास्क राज कुंद्रा से लिया है क्या. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा मुझे अपने घर में रेड कलर की नेट लगवानी थी जो किसी ने चुरा ली है मिल नहीं रही है जिसने भी ली हैं प्लीज वापिस कर दें.
Read more 12 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मैके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां…
urfi javed latest lookवहीं तीसरे ने लिखा- आज मुझे पता चला कि मेरा फोन कितना जूम कर सकता है. सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. अब एक्ट्रेस का नया पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.