टेक्नोलोजी

मार्केट में आ रहा Oneplus 12 को टक्कर देने वाला ये स्मार्टफोन

OnePlus 12 full specification: नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने Realme GT 5 को लांच करने की तैयारी कर रही है। इस फ़ोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन OnePlus 12 को टक्कर देने जा रहा है।

नया वनप्लस 12 लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 से लैस बताया जा रहा है। जिसमें Adreno 750 GPU और LPDDR 5x रैम के साथ-साथ UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा। जो डिवाइस को गेमिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन बना सकता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा। नए इमेज में अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन को राइट साइड में देखा जा सकता है। वहीं लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर मिलता है। फोन 6.7 इंच QHD+ OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

 

Read more: Raigarh News: ₹3.57 करोड गबन का मुख्य आरोपी ग्रामीण बैंक का मैनेजर समेत एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

जानकारी यह है कि कंपनी Realme GT 5 को Realme GT 3 के सक्सेसर के तौर पर पेश करेगी। इस फोन में 6.74 इंच 1.5के एमोलेड डिस्प्ले है, जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करेगा । इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX891 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट है। फोन में 4,600mAh की बैटरी और 241 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलता है।

Realme GT 5 की प्राइज

OnePlus 12 full specificationरियलमी जीटी 5 के Realme GT 3 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। जीटी 3 को  (MWC) 2023 के दौरान 650 डॉलर (लगभग 53,600 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। तो उम्मीद यह है इस फोन को कंपनी करीब 60, हजार रूपए में कंपनी उतारेगी।

Related Articles

Back to top button