देश

पिकअप नदी में गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत…

CG Accident News जिले में पुलगांव बाईपास स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल से पिकअप वाहन नदी में गिर गया। मंगलवार देर रात ढाबा से परिवार खाना खाकर लौट रहा था। तभी बैलेंस बिगड़ने से हादसा हो गया। बताया जा रहा गाड़ी में चार लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को खोज निकाला है। अंदर 4 लोगों के शव फंसे होने की बात कही जा रही है। पिकअप को बाहर निकाला जा रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक मंगलवार रात एक बजे के करीब एक पिकअप वाहन राजनांदगांव से दुर्ग की तरफ आ रहा था। उसमें चार से अधिक लोग सवार थे। सभी किसी ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ा और वो नदी में जा गिरा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आज तड़के से SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है। SDRF की टीम ने सुबह 8 बजे के करीब ही पिकअप को खोज लिया था। इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर बाहर निकाला जा रहा है। ट्रैक्टर के जरिए उसे खींचा गया तो रस्सी टूट गई। इससे पिकअप फिर पानी में चली गई। क्रेन के जरिए फिर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Read more Raigarh News : शिक्षक दिवस के अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विधानसभा के सेवानिवृत शिक्षकों का किया सम्मान

Related Articles

Back to top button