नेपाल ने भारत के सामने रखा 231 रनों का लक्ष्य

Asia Cup 2023 LIVE Today IND vs NEP: नेपाल और भारत के बीच खेले गए एशिया कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने भारत के सामने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। नेपाल की टीम ने टीम इंडिया के सामने 231 रनो का लक्ष्य रखा है। नेपाल ने 48.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 230 रन बनाये। टीम की तरह से सलामी बल्लेबाज आशिफ ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। टीम इण्डिया की तरफ से स्पिनर रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 40 रन देकर कुल 3 विकेट अपने नाम किया।
बारिश के बाद शुरू हुए मुकाबले में भारत ने फिर से नेपाल पर पकड़ बनानी शुरू कर दी है। नेपाल के सदातवें विकेट का पतन हो गया है। बल्लेबाज दीपेंद्र को जीरो के स्कोर पर पंड्या ने पैविलियन भेजा। फिलहाल नेपाल 43 वे ओवर पर सात विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए है।
बारिश ने एक बार फिर से भारत और नेपाल के बीच जारी मुकाबले में बाधा डाली है। बारिश की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया है। फिलहाल नेपाल ने 38 ओवरों में छ विकेट गवांकर 178 रन बना लिए है।
बारिश के बाद शुरू हुआ मुकाबला, नेपाल का गिरा छठा विकेट, नेपाल का स्कोर 33 ओवरों में 146 पर 6 विकेट
Read more: Raigarh News: तेंदूपत्ता संग्राहक जिनके भुगतान लंबित, उनके लिए विभाग ने जारी कर दी है राशि
बारिश की वजह से थमा मैच, नेपाल ने बनाये है 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन
नेपाल के सलामी बल्लेबाज आशिफ शेख का शानदार अर्धशतक, अभी भी 58 रन बनाकर जमे है क्रीज पर.
नेपाल के चौथे विकेट का पतन, कुशल मल्ला भी बने रविंद्र जडेजा का शिकार, नेपाल का स्कोर 23 ओवरों में 103 पर चार विकेट
जडेजा ने तोड़ी नेपाल की जोड़ी, 18वें ओवर में नेपाल दो विकेट के नुकसान पर 87 रन
Asia Cup 2023 LIVE Today IND vs NEP: एशिया कप मे आज भारत अपना दूसरा मुकाबला खेल रहा है। यह मुकाबला नई टीम नेपाल के साथ है। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी है। पहले दस ओवर में एक विकेट गंवाकर नेपाल ने करीब 65 रन बना लिए है।


