"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – सोना-चांदी की कीमत में भी आई गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट..
बिजनेस

सोना-चांदी की कीमत में भी आई गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट..

Gold Price Today गोल्ड और सिल्वर सिर्फ घर में गहनों के रूप में ही नहीं खरीदा जाता. बकायदा अब लोग इसमें ट्रेडिंग करने लगे हैं. ऐसे में आम लोगों के बीच ये जिज्ञासा काफी बढ़ गई है कि आखिर गोल्ड और सिल्वर प्राइस कितने कम हुए और कितने बढ़ गए. जिन ट्रेडर्स को खरीदना है वो चाहते हैं कि गोल्ड प्राइस कम हो और जिन्हें बेचना है तो उन्हें लगता है कि गोल्ड के दाम में तेजी बनी रहे. कुछ ऐसी ही स्थितियां चांदी को लेकर भी बनी हुई हैं. अगर बात अगस्त के महीने की करें तो गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जहां गोल्ड प्राइस 1300 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है और सिल्वर प्राइस में 5600 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. ऐसे में आपको बताना काफी जरूरी हो गया है कि आखिर गोल्ड सिल्वर के दाम कितने रुपये पर आ गए हैं.

 

पहले विदेशी बाजारों के देखिये दाम

पहले विदेशी बाजारों में गोल्ड और सिल्वर के दाम जान लेना काफी जरूरी है, क्योंकि इसी आधार पर भारत में गोल्ड-सिल्वर प्राइस तय होते हैं. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 1950 डॉलर से नीचे कारोबार करते हुए 1,949.10 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 4.67 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,917.15 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. कॉमेक्स बाजार में सिल्वर फ्यूचर फ्लैट कारोबार करते हुए 22.79 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट के दाम 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 22.75 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.

 

घरेलू बाजार में 1300 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर प्राइस में भले ही 39 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिल रही हो, लेकिन अगस्त के महीने में अभी तक गोल्ड प्राइस में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है. मौजूदा समय यानी 12 बजकर 07 मिनट पर गोल्ड की कीमत 58892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज गोज्ड 58800 रुपये पर ओपन हुआ था और 58900 रुपये के हाई पर पहुंचा. अगर बात जुलाई की करें तो गोल्ड के दाम में 1342 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों पर बात करें तो 31 जुलाई को गोल्ड प्राइस कीमत 60082 रुपये थी. जबकि आज गोल्ड कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत 58740 रुपये पर आ गया था.

 

 

Read more किशमिश पानी पीने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे…

 

 

 

घरेलू बाजार मतें कितनी सस्ती हुई चांदी

Gold Price Todayअगर घरेलू बाजार एमसीएक्स पर चांदी की बात करें तो अगस्त के महीने में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. वैसे मौजूदा समय में चांदी 79 रुपये की तेजी के साथ 70060 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 70 हजार रुपये से नीचे भी गए. आंकड़ों पर बात करें तो सिल्वर आज 70050 रुपये पर ओपन हुए. जबकि एक दिन पहले चांदी की कीमत 69981 रुपये पर बंद हुई थी. वैसे 31 जुलाई को चांदी 75427 रुपये पर बंद हुई थी. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 69825 रुपये प्रति किलोग्राम आ गया. इसका मतलब है कि अगस्त के महीने में 5,602 रुपये सस्ती हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button