सावधान! Google पर भूलकर भी सर्च न करें कस्टमर केयर का नंबर

Fraud news बलरामपुर। जिले के राजपुर में एक शिक्षक को अपने साथी शिक्षक पर भरोसा करना महंगा पड़ गया उसके खाते से एक के बाद एक 6 ट्रांजैक्शन में 3लाख 70 हजार रुपये आहरित हो गए। शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हो गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
पीड़ित शिक्षक रविंद्र सिंह ग्राम पंचायत पतरातू में पदस्थ है और उसके साथ में ही सुरेश यादव नाम का शिक्षक भी संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ है। सुरेश यादव नाम के शिक्षक ने अपने साथी शिक्षक रविंद्र सिंह का मोबाइल लेकर गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हुए साइबर फ्रॉड के पास कॉल कनेक्ट कर दिया और रविंद्र सिंह के खाते का पूरा विवरण फ्रॉड को दे दिया। फ्रॉड ने एक-एक करके 6 ट्रांजैक्शन किया और ₹370000 आहरण कर लिए।
Fraud news पीड़ित शिक्षक रविंद्र सिंह ने जब अपने मोबाइल का मैसेज देखा तो उसे पैसे कटने की जानकारी मिली। शइक्षक ने तत्काल बैंक में जाकर खाता को होल्ड कराया। वहीं, पूरे मामले में पुलिस की टीम ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और यह खंगालने में जुट गई है कि कहीं इन साइबर ठगों से शिक्षक सुरेश यादव का कोई कनेक्शन तो नहीं है।



