भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत…

Sagar Accident News : मध्य प्रदेश में सड़क हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी बीच एक और सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई हैं। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
Sagar Accident News : दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर जिले में सानोधा थाना क्षेत्र के बमोरी डूंडर गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद जहां कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्रक जाकर जिस नीम के पेड़ से टकराया वह उखड़ कर टूट गया. ट्रक सड़क से नीचे उतर गया।
Read more छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की शुरुआत आज से, खेले जाएंगे 16 पांरपरिक खेल..
कांग्रेस नेता के भतीजे की हालत गंभीर
Sagar Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, कार के मालिक अतुल दुबे की है और घटना के वक्त कार में उनके बेटे अमरदीप सवार थे, जोकि गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अमरदीप कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे के भतीजे हैं, घायल अमरदीप को सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी कार सवार थे। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे।


