Raigarh News: घरघोड़ा-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर अमलीडीह मार्ग किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त, जांच में जुटी घरघोड़ा पुलिस


Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 08.07.2023 के दोपहर अमलीडीह घरघोड़ा-रायगढ़ मुख्य मार्ग किनारे खेत जमीन में मोबाईल टावर के पास एक अज्ञात मृतक का शव पड़े होने की सूचना घरघोड़ा पुलिस को मिली । सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया ।
Read more: वन्दे भारत एक्सप्रेस में हुए है 25 बदलाव, बदल जाएगा अब रेल सफर का अनुभव..
Raigarh News अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के लिये घरघोड़ा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से मृतक के फोटो को वायरल किया गया जिसमें मृतक की शिनाख्त बालेश्वर राय पिता बिफल राय उम्र 34 वर्ष सा. कोरवाबहरी थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छ.ग.) के रूप में हुई, मृतक के परिजनों द्वारा आकर पहचान किया गया है । शिनाख्तगी उपरांत आज मृतक के शव का शासकीय अस्पताल घरघोड़ा में पोस्ट मार्टम कराया गया है । घरघोड़ा पुलिस मृतक के मृत्यु की कारणों की जांच की जा रही है।



