ऑटोमोबाइल

90S के युवा दिल की धड़कन चुराने वाली Yamaha RX100 फिर एक बार आ रही है अपने नए लुक के साथ, मिलेगा 225.9 cc ka पावरफुल इंजन

जब भी हम किसी बाइक की बात करते है तो सबसे पहले ये देखते है की उसका लुक कैसा है, उसके फीचर क्या है और भी कई चीज हम बाइक्स में देखते है.लेकिन सबसे ज्यादा बाइक का लुक ही लोगो का दिल चुराता है.आज भारतीय मार्केट में ऐसी कई सारी पुरानी बाइक्स है जो की अपने लुक के कारण आज भी बहुत खास है.इन्हे बहुत ही धाकड़ बाइक्स में गिना जाता है.हैरानी की बात तो ये है की ये बाइक आज भी लोगों के दिलों में राज करती है.

यह भी पढ़े  :Ather ने लांच किया 125 किमी रेंज वाला अपना पहला फैमिली ई-स्कूटर,जाने डिटेल्स

आज हम जिस पुरानी बाइक की बात कर रहे है वो अपने समय की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है. उस समय पर हर युवा दिल में बस वही बाइक की तसवीर रहती थी. जी हा हम बात कर रहे है Yamaha RX 100 की जो की आज भी लोगो की पहली पसंद है. ये बाइक अपने समय की सबसे पावरफुल बाइक रह चुकी है.likin कंपनी के द्वारा 90S में कुछ समय चलने के बाद इस बाइक को बनाना बंद कर दिया.कंपनी ने मार्च 1996 में मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद कर दिया था.लेकिन ये बाइक फिर एक बार अपने कातिलाना लुक के साथ वापस आ रही है.

90S के युवा दिल की धड़कन चुराने वाली Yamaha RX100 फिर एक बार आ रही है अपने नए लुक के साथ, मिलेगा 225.9 cc ka पावरफुल इंजन

Yamaha कंपनी अपनी सबसे पावरफुल बाइक Yamaha RX 100 को फिर एक बार नए अंदाज में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कम्पनी इस बाइक में कई सारे नए बदलाव कर रही है.इसमें इंजन के साथ कई सारे दमदार फीचर्स मिलने वाले है.आपको इसमें दिया जाने वाला इंजन बहुत ही मजबूत होगा. आपको इस बाइक में 225.9 cc इंजन से मिल सकता है. अगर ये इंजन इस बाइक में आएगा तो बाइक 20.1 बीएचपी का पावर आउटपुट और 19.93 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

यह भी पढ़े :Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, 20 से ज्यादा लोग घायल

बता दे की कंपनी के द्वारा इस बाइक को पहले से बेहतर डिजाइन किया जा रहा है.अगर देख जाए तो कम्पनी यामाहा की RX100 में आपको सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट दे सकती है. बाइक पहले से कई ज्यादा कातिलाना लुक में लॉन्च होगी.इस बाइक की की कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) के बीच रखी गयी है. आपको इस बाइक में चार-स्ट्रोक मॉडल वाला इंजन मिलेगा.इसके आते ही लोग पागल हो जायेंगे

Related Articles

Back to top button