टेक्नोलोजी

8MP सेल्फी कैमरा ,और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme C55 स्मार्टफोन , धासु फीचर्स के साथ

8MP सेल्फी कैमरा ,और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme C55 स्मार्टफोन , धासु फीचर्स के साथ

8MP सेल्फी कैमरा ,और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme C55 स्मार्टफोन , धासु फीचर्स के साथ : Realme कंपनी ने अपना नई फ़ोन लॉन्च किया है जिसके फीचर्स काफी बढ़िया है ऐसे लोग काफी पसंद कर रहे है। साथ ही साथ इसमें पहले से ज्यादा बदलाव हुए है जो इस फ़ोन को काफी अच्छा बनता है ,Realme C55 में आईफोन 14 सीरीज के डायनेमिक आईलैंड की तरह ही मिनी कैप्सूल दिया गया है।

8MP सेल्फी कैमरा ,और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme C55 स्मार्टफोन , धासु फीचर्स के साथ

Realme C55 डिस्प्ले :

रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का full-HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स आता है. यह 60-90Hz के रिफ्रेश रेट्स में स्विच कर सकता है। यह डिस्प्ले काफी ब्राइट है, जिसकी वजह से दोपहर में आउटडोर के समय इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

 यह भी पढ़े :आज से शुरू होगी OnePlus 12R की सेल, सस्ते में ऐसे खरीद सकते हैं आप, यहां जानिए कीमत और ऑफर् के बारे

Realme C55 बैटरी :

फोन में 5,000mAh बैटरी है, जो 33W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Realme C55 का डायमेंशन 165.6×75.9×7.89mm और वजन 189.5 ग्राम है। Realme C55 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन के साथ 5G कनेक्टिविटी नहीं है। Realme C55 में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Realme C55 फीचर्स :

Realme C55 के साथ मिनी कैप्सूल फीचर्स भी मिलता है। इस फीचर्स के साथ आने वाला Realme C55 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। यह फीचर iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड जैसे काम करता है। मिनी कैप्सूल चार्जिंग, बैटरी ,डाटा उपयोग और कुछ फिटनेस संबंधी डाटा को भी डिस्प्ले करता है।

Realme C55 प्राइस :

Realme ने हाल ही में बजट सेगमेंट में Realme C55 को लॉन्च किया. इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. इस फोन में डिजाइन से लेकर कैमरे तक पर कंपनी की मेहनत नजर आती है।

Related Articles

Back to top button