Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
टेक्नोलोजी

831 फेल ट्रांजेक्‍शन और हैकर्स ने उड़ा लिए 7.38 करोड़

Razorpay Payment Gateway Hacked, 7.38 Crore: पेमेंट गेटवे कंपनी Razorpay के सॉफ्टवेयर को हैक करके ग्राहकों से 7.38 करोड़ रुपए की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक हैकरों ने इस धोखाधड़ी को 831 फेल्ड ट्रांजेक्शंस के जरिए अंजाम दिया. कंपनी ने बताया कि इसी साल 6 मार्च से 13 मई के बीच इस वारदात को अंजाम दिया.

ऑथराइजेशन प्रोसेस में छेड़छाड़

पुलिस में Razorpay की ओर से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि पेमेंट गेटवे के 831 नाकाम लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए Razorpay सॉफ्टवेयर की ऑथराइजेशन प्रोसेस में छेड़छाड़ और हेरफेर के जरिए उसे बड़ी आर्थिक चोट पहुंचाई गई है. Razorpay के लीगल हेड ने साइबर क्राइम सेल में दी शिकायत में बताया है कि कंपनी 7.38 करोड़ के इन 831 लेनदेन का मिलान नहीं कर पाई और उसे इनकी रसीद भी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम समझकर बुजुर्ग को मरते दम तक पीटा, तड़पकर हो गई मौत

इस तरह हुआ खुलासा

वहीं शिकायतकर्ता कंपनी Razorpay ने कहा कि इस मामले में ‘ऑथराइजेशन एंड ऑथेंटिकेशन पार्टनर’ फिसर्व (Fiserv) से संपर्क करने पर उन्हें बताया गया कि ये सभी लेनदेन विफल हो गए थे जो किसी भी तरह से ऑथराइज्ड नहीं थे. फिसर्व से जानकारी मिलने के बाद Razorpay ने इस मामले की आंतरिक जांच कराई और उसके बाद इस फ्रॉड की पुष्टि के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

कंपनी को बड़ा झटका

लीगल हेड अभिनव आनंद ने ये भी कहा, ‘हमारी जांच में ये पता चला है कि अज्ञात हैकर्स ने जिस तरह ऑथराइजेशन प्रोसेस में छेड़छाड़ की थी उसकी वजह से इन सभी 831 लेनदेन के खिलाफ ‘अप्रूव्ड’ सेल के रूप में फर्जी कम्युनिकेशन Razorpay सिस्टम को भेजे गए और इस तरह कंपनी को करीब 7 करोड 38 लाख से ज्यादा का चूना लग गया.’

Related Articles

Back to top button