बिजनेस

7th CPC: केंद्रीय कर्मचारियों का DA पर आया नया अपडेट, 56% कन्फर्म हुआ महंगाई भत्ता…

7th CPC 2025 की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ सकती है. महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की संभावना है. AICPI इंडेक्स के अक्टूबर 2024 तक के आंकड़े सामने आ गए हैं और इनके आधार पर DA 56 फीसदी तक पहुंच सकता है. मतलब कुल मिलाकर इसमें 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि, नवंबर और दिसंबर 2024 के आंकड़ों का इंतजार है, लेकिन नया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होने की उम्मीद है.कैसे तय होता है DA?

महंगाई भत्ता AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आधार पर तय होता है. यह इंडेक्स हर महीने जारी होता है और 6 महीने (जुलाई-दिसंबर) के औसत के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है.
सितंबर 2024- 143.3 अंकअक्टूबर 2024- 144.5 अंक

 

आंकड़ों के मुताबिक DA 55 फीसदी को पार कर गया है. नवंबर और दिसंबर के आंकड़े अभी आने बाकी हैं. नवंबर के आंकड़े 31 दिसंबर तक जारी हो जाने चाहिए थे, लेकिन इसमें देरी हो गई. अब दिसंबर के आंकड़े 31 जनवरी तक आएंगे. उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर के आंकड़े एक साथ जारी किए जा सकते हैं.56 फीसदी DA का वेतन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

 

read more CTET December Result: CTET Result 2024 रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक…

 

7th CPC 2025महंगाई भत्ते में हर 1 फीसदी की बढ़ोतरी का कर्मचारियों के मासिक वेतन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है.
मूल वेतन- 18,000 रुपये53 फीसदी DA- 9,540 रुपये56 फीसदी DA- 10,080 रुपयेलाभ- 540 रुपये प्रति माह

Related Articles

Back to top button