बिलासपुर || लॉकडाउन के बाद जब से शराब दुकानें खुली ही है तब से शायद ही कोई ऐसा दिन गुजर रहा है जब शराब के नशे में वारदातों को अंजाम देने की खबरें ना आ रही हो। इस बार तो एक ऐसी घटना घटी की सुनने वाले के पैरो तले जमीन खिसक जाएगी, जिसने बाप बेटी के रिश्ते को ही कलंकित कर दिया । कलयुगी पिता ने अपनी ही मासूम नाबालिग बेटी को ही हवस का शिकार बना लिया। यहां मामला देवरी खुर्द की है, घटना को अंजाम देने वाला नराधम शुरू से ही अपनी 7 साल की मासूम बेटी पर बुरी नियत रखता था, मासूम पिता के बुरी नजर व इरादे से अनजान थी, उसे दुनियादारी तक की खबर नहीं थी। इस कलयुगी पिता को शराब पीने की भी बुरी लत है। हर दिन की तरह शनिवार को भी वह शराब पीकर घर लौटा । उसके इरादे से नावाकिफ उसकी पत्नी अपनी 7 साल की बेटी को पिता के हवाले छोड़ कर पड़ोस में किसी काम से चली गई। इसी दौरान इस नराधम पिता पर वासना का भूत सवार हो गया। अपनी मासूम बेटी को पास बुलाकर उसके कपड़े बदलने के बहाने उसने उसके साथ जोर जबरदस्ती की और उसकी अस्मत लूट ली। मासूम इतना तो समझ गई कि उसके साथ कुछ तो अस्वाभाविक हुआ है, लिहाजा वह रोते-रोते अपने मां के पास गई और उसे पूरा किस्सा कह सुनाया। अपने पति की करतूत से बच्ची की मां के पैरों तले जमीन खिसक गई लेकिन उसने अपने दुष्कर्मी पति को सबक सिखाने का इरादा किया और शनिवार रात को ही तोरवा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करा दी। लेकिन पुलिस को इस कुकर्मी पिता को पकडऩे में 12 घंटे लग गए। रविवार को अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करने वाले इस नराधम पिता को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट एक्ट के तहत कार्यवाही की है।