मनोरंजन

6साल बाद इस मूवी मे नज़र आएंगे Sunny Deol और priti zinta देखे पुरी खबर

6साल बाद इस मूवी मे नज़र आएंगे Sunny Deol और priti zinta देखे पुरी खबर

6साल बाद इस मूवी मे नज़र आएंगे Sunny Deol और priti jinta देखे पुरी खबर सनी देओल ने बीते साल ‘गदर 2’ से खूब धमाल मचाया. इस साल भी उनके खाते में कई फिल्में हैं. एक फिल्म की शूटिंग तो एक्टर शुरू भी कर चुके हैं. हालांकि, जिस पिक्चर को लेकर वो सबसे ज्यादा चर्चा में बने हैं- वो है ‘लाहौर 1947’. आमिर खान की इस पिक्चर में सनी देओल लीड रोल निभा रहे हैं. वहीं पिक्चर में सनी के साथ कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में होंगी, नाम पता लग गया है

also read –दुनिया का सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन Samsung Galaxy s 23 Ultra आपको मिल रहा मात्र इतनी सी कीमत मे इसके जोरदार कैमरा और स्मार्ट फीचर ने मार्केट मे मचाया बवाल

6साल बाद इस मूवी मे नज़र आएंगे Sunny Deol और priti zinta  देखे पुरी खबर

सनी देओल बॉलीवुड के एक्शन हीरो में से एक हैं. एक्टर की साल 2023 में आई फिल्म ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़’ ब्लॉकबस्टर रही थी. हाल फिलहाल एक्टर अपनी इस फिल्म की सफलता को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ‘लाहौर: 1947’ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा को-प्रोड्यूस किया जा रहा है

6साल बाद इस मूवी मे नज़र आएंगे Sunny Deol और priti zinta  देखे पुरी खबर

प्रीति जिंटा 24 जनवरी को मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर निकलती दिखीं, तो उन्हें लेकर तमाम तरह की अटकलें शुरू हो गईं. खबरें हैं कि वे फिल्म ‘लाहौर 1947’ का स्क्रीन टेस्ट देने मुंबई आई थीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जिंटा इस फिल्म के जरिये 5 सालों बाद बॉलीवुड में कमबैक करेंगी.

लाहौर 1947’ के लिए राजकुमार संतोषी और आमिर खान सालों बाद एक-साथ आए हैं. वे पिछली बार ‘अंदाज अपना अपना’ के लिए एकजुट हुए थे, जबकि सनी देओल के साथ राजकुमार संतोषी ने ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्में बनाई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बलॉकबस्टर रही थीं.

6साल बाद इस मूवी मे नज़र आएंगे Sunny Deol और priti zinta  देखे पुरी खबर

गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। अभिनेता के पास इस समय कई फिल्में हैं, जिसमें वे अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। ‘गदर 2’ की भारी सफलता के बाद अभिनेता पहले से ही ‘सफर’ की शूटिंग पूरी करने के करीब हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘लाहौर 1947’ की सबसे ज्यादा चर्चा है। यह पीरियड फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित होगी।

also read –Mahindra xuv 700 मार्केट मे सबको हिलाके रख देंगी महिंद्रा की ये पावरफूल इंजन और बेस्ट सेप्टी फीचर्स कार

Related Articles

Back to top button