रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-65 लीटर चोरी की डीजल के साथ पकड़े गये 5 आरोपी जेल दाखिल…..

Raigarh News रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त दौरान पकड़े गये डीजल चारों को आज जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है । चक्रधरनगर पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना मिला कि इंदिरा विहार के पास चार-पांच व्यक्ति एक बोलेरो वाहन में डीजल डब्बा, पाइप एवं तेलकूपी रखे हुए हैं तथा रोड में खड़े, डीजल चोरी के नियत से ट्रक, डंफर को ताक-झांक रहे हैं । थाना प्रभारी को सूचना देकर पुलिस की पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर संदिग्धोंक की गतिविधियों को दूर से देखें, संदेही बोलेरो वाहन में बैठे दिखे । तब पुलिस टीम घेराबंदी कर पांचो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया पूछताछ में अपना नाम राहुल कुशवाहा, भंवरलाल, उग्रसेन सेठ, उद्धव राठिया और जनकराम चौहान बताये जिनके वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन में प्लास्टिक जरकिन में रखा लगभग 65 लीटर डीजल, प्लास्टिक पाइप, तेलकूपी रखा हुआ था, कड़ाई से पूछताछ करने पर डीजल चोरी कर रखना स्वीकार किए जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन सीजी 16 सीएल 6718 एवं 50 लीटर क्षमता वाले चार नग प्लास्टिक के जरकिन में भरा हुआ 65 लीटर डीजल जुमला ₹3,06,500 का जप्त कर आरोपियों को चोरी के डीजल रखने के आरोप में इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, जहां आरोपियों का जेल वारंट जारी होने पर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है । थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हेमप्रकाश सोन, आरक्षक चूड़ामणि गुप्ता, सुशील यादव शामिल थे ।

Also readKorba News:जिस्म फरोशी का धंधा करने के आरोप में 4 गिरफ्तार,महिला दलाल , पार्टी आयोजनकर्ता सहित 2 ग्राहकों पर की गई कार्यवाही 

गिरफ्तार आरोपी-

Raigarh News (1) राहुल कुशवाहा पिता गोरख कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी स्कूलपारा बैकुंठपुर थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया
(2) भंवरलाल सिदार पिता शोभनाथ सिदार उम्र 28 साल ग्राम जांजगीर
(3) उग्रसेन सेठ पिता भगवतिया सेठ उम्र 35 वर्ष ग्राम जांजगीर
(4) उद्धव रठिया पिता धोबाई राठिया उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जांजगीर थाना तमनार जिला रायगढ़
(5) जनक राम चौहान पिता जेठू राम चौहान उम्र 30 साल निवासी बजरमुडा थाना तमनार

Related Articles

Back to top button