5000 मंथली SIP को 1 करोड़ बनाने वाले मिडकैप फंड्स, 20 साल से 19% तक सालाना रिटर्न

sip calculator sbi bank कैपिटल मार्केट में रिस्क ज्यादा होता है, लेकिन रिटर्न भी ट्रेडिशनल प्रोडक्ट्स के मुकाबले बेहतर मिलने की उम्मीद रहती है. अगर इक्विटी मार्केट में डायरेक्ट रिस्क से बचना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड एक बेहतर ऑप्शन है. म्यूचुअल फंड में निवेश सीधे इक्विटी की तुलना में सेफ है. बाजार में ऐसी कई इक्विटी स्कीम हैं भी, जिन्होंने लंबी अवधि में निवेशकों को मालामाल किया है. बाजार में निवेश को लेकर हमेशा यह कहा जाता है कि गिरावट में निवेश एक अवसर है.
इक्विटी के डायरेक्ट रिस्क न लेने वाले निवेशकों को ज्यादातर एक्सपर्ट म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश की सलाह देते हैं. SIP की बड़ी बात यह है कि यहां आपका पैसा एक बार में नहीं फंसता है, बल्कि हर महीने एक निश्चित निवेश करने का ऑप्शन मिलता है. यानी, इसमें निवेश की रकम बढ़ाने और जरूरत पर निकालने का भी विकल्प है. एसआईपी का फायदा लंबी अवधि के निवेश में है, जहां कंपाउंडिंग फायदा मिलता है. हमने यहां ऐसे मिड कैप फंड्स की जानकारी दी है, जहां 5000 रुपये मंथली SIP की वैल्यू 20 साल में 1 करोड़ तक या उससे ज्यादा हो गई.
Mid Cap Fund Sundaram
20 साल का रिटर्न: 19.83% CAGR
5000 रु की मंथली SIP की वैल्यू: 1.21 करोड़ रु
कुल एसेट्स: 7,515 करोड़ (31 अगस्त, 2022)
कम से कम निवेश: 100 रु
कम से कम SIP: 100 रु
एक्सपेंस रेश्यो: 1.85% (31 जुलाई 2022)
Nippon Growth Fund for India
20 साल का रिटर्न: 19.57% CAGR
5000 रु की मंथली SIP की वैल्यू: 1.17 करोड़ रु
कुल एसेट्स: 13,225 करोड़ (31 अगस्त, 2022)
कम से कम निवेश: 100 रु
कम से कम SIP: 100 रु
एक्सपेंस रेश्यो: 1.87% (31 जुलाई 2022)
India Prima Franklin Fund
20 साल का रिटर्न: 18.05% CAGR
5000 रु की मंथली SIP की वैल्यू: 96.85 लाख रु
कुल एसेट्स: 7,582 करोड़ (31 अगस्त, 2022)
कम से कम निवेश: 5,000 रु
कम से कम SIP: 500 रु
एक्सपेंस रेश्यो: 1.88% (31 जुलाई 2022)
क्या होते हैं मिड कैप फंड्स?
मिड कैप म्यूचुअल फंड ऐसे फंड्स होते हैं, जो मिडकैप कंपनियों में निवेश करते हैं. इन कंपनियों का मार्केट कैप 500 से 10,000 करोड़ रुपये के बीच होता है. मिड कैप कंपनियों ने आगे बड़े साइज की कंपनियां बनने का दमखम रहता है. इन कंपनियों में निवेश से ज्यादा रिटर्न पाने का मौका रहता है. ये कंपनियां BSE मिड कैप इंडेक्स में मिल जाएंगी.
मार्केट रेग्युलेटर सेबी के मुताबिक, मिडकैप फंड वे फंड होते हैं जो अपना पैसा मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक 101 से 250वीं वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. मिड कैप म्यूचुअल फंड का ज्यादातर निवेश मिडकैप वाली कंपनियों में ही होता है. मिड कैप म्यूचुअल फंड्स को न्यूनतम 65% मिड कैप कंपनीज में निवेश करना होता है. जबकि बाकी वे डेट, स्मॉल कैप, लार्ज कैप में निवेश कर सकते हैं.
sip calculator sbi bank (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड्स स्कीम के एसआईपी रिटर्न की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)



