*✍️भूपदेवपुर थाना की बड़ी कार्रवाई 4 आरोपियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार, लगभग 70 हजार जब्त✍️*
RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। हाईवे से लगे खेत में जुआ खेल रहे थे। इन जुआरियों ने पुलिस से बचने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र पहुंचे हो जुआ फड़ सजा दी लेकिन इनको नहीं पता कि भूपदेवपुर थाना में एस आई केके पटेल पदस्थ हैं जिनकी नजर से इन आरोपियों का बचपना मुश्किल था एस आई के के पटेल को सूचना मिलते ही जुआ फड़ पर रेड कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 74000 बरामद कर जब्त किया। बताया जा रहा है कि एसआई के के पटेल भूपदेवपुर थाना में पदस्थ होते ही क्षेत्र में एक मजबूत मुखबिर तंत्र को तैयार किया है जिसके चलते भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में अवैध धंधा करने वालों की अब खैर नहीं है।
मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे से लगे खेत में लगभग एक दर्जन लोग जुआ खेल रहे है। टीआई मार्कण्डेय के मार्गदर्शन में केके पटेल एसआई और उनकी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 4 लोगो को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नगदी 74120/- ताश की गड्डी , जब्त कर
आरोपीगण अजय कुमार बनर्जी
निवासी किरोड़ीमल नगर ,भजन लाल उरांव,निवासी उचभिठ्ठी, नवीन कुमार साहू,निवासी किरोड़ीमल नगर,पीताम्बर साहू,निवासी किरोड़ीमल नगर रायगढ़ के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया