रायगढ़

36 पटवारी का स्थानांतरण

रायगढ़। (RGH NEWS ) रायगढ़, छ.ग.शासन, सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2019 में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत जिला प्रशासन भू-अभिलेख स्थापना जिला-रायगढ़ के अंतर्गत पदस्थ 36 पटवारियों को अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त नवीन जगहों पर पदस्थापना किया गया है। स्थानांतरण हुए सभी पटवारियों को 30 जुलाई 2019 तक नवीन पदस्थापना स्थान में कार्यप्रभार ग्रहण करना अनिवार्य है। उक्त तिथि तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन पटवारियों को नवीन जगहों पर स्थानांतरण किया गया है। इनमें महेत्तर राम घोघरे को पुसौर, श्रीमती लता साहू को रायगढ़, रंगलाल निराला को रायगढ़, सुभांसू सिंह को रायगढ़, विनोद कुमार टण्डन को रायगढ़,
[carousel_slide id=’608′] प्रदीप कुमार पटेल को पुसौर, प्रहलाद सिदार को बरमकेला, आनंद सागर बिसी को पुसौर, प्रशांत ओहदार को रायगढ़़, फ्लोरेन्स केरकेट्टा को लैलूंगा, सुश्री डेजी रात्रे को बरमकेला, विजय पटेल को खरसिया, घसियाराम राठिया को धरमजयगढ़, रामभरोस सिदार को बरमकेला, विवेक कुमार राठिया को धरमजयगढ़, सुरेन्द्र चौधरी को पुसौर, चुडामणी पटेल को बरमकेला, डेविड कुमार सिदार को तमनार, उपेन्द्र कुमार नायक को बरमकेला, सुश्री त्रिवेणी पैंकरा को लैलूंगा, सुश्री रीना नायक को बरमकेला, श्रीमती माधुरी गहलौत को सांरगढ़, श्रीमती कुसमी चंद्र सनमानी को बरमकेला, गोविन्द सिदार को खरसिया, अभिषेक साहू को घरघोड़ा, सुश्री प्रतिभा जायसवाल को लैलूंगा, विरेन्द्र सिंह राजपूत को लैलूंगा, लालूजी गबेल को खरसिया, तिहारूराम सारथी को रायगढ़, रामनिवास पटेल को सहदेवपाली तहसील पुसौर, श्रीमती रूचि ठाकुर को सांगीतराई तहसील रायगढ़, सुश्री हेमलता पटेल को खरसिया, अभिषेक पटेल को पुसौर, रविशंकर सिंह को लैलूंगा, सुश्री अंजू सिंह को धरमजयगढ़ एवं रमेश कुमार श्रीवास को रायगढ़ में स्थानांतरण किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button