RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायपुर। पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा राज्य सरकार ने दे दिया है। डीपीसी की हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों के प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी है। पुलिस विभाग में 75 पुलिसकर्मियों के पदोन्नती के आदेश जारी किए गए हैं। डीजीपी डीएम अवस्थी ने ये आदेश जारी किए हैं।
प्रमोशन की लिस्ट में सूबेदार से निरीक्षक पद पर प्रमोशन किया गया है। इन सभी सूची में सभी पुलिसकर्मी आफिशियल ड्यूटी में तैनात हैं, जिन्हें सूबेदार से निरीक्षक के पद पर प्रमोशन दिया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रमोशन की प्रक्रियाओं को शुरू करने का निर्देश दिया था। इसके लिए उन्होंने डीपीसी की भी बात कही थी।