गजल सम्राट मनहर उधास समारोह में अपनी स्वर लहरी का जादू बिखेरेंगे
हमसर हयात के सूफी गायन से चक्रधर समारोह का मंच गूंज उठेगा
रायगढ़। (RGH NEWS ) कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस-वार्ता में जानकारी दी कि कला-संगीत व संस्कृति की नगरी रायगढ़ में प्रतिष्ठित चक्रधर समारोह का शुभारंभ 2 सितम्बर को रामलीला मैदान, रायगढ़ में आयोजित होगी। चक्रधर समारोह का यह आयोजन 11 सितम्बर तक चलेगा। दस दिनों तक चलने वाले गीत-संगीत के इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों सहित देश के कई ख्यातिलब्ध कलाकार अपने गायन व वादन की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
2 सितम्बर को कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की वंदना से होगा। कलागुरू श्री वेदमणि सिंह ठाकुर द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात महुआ शंकर कथक नृत्य की प्रस्तुत देंगे। चक्रधर समारोह के पहले दिन मुम्बई के गजल सम्राट मनहर उधास अपनी मखमली आवाज में गजल का जादू बिखेरेंगे। 3 सितम्बर को रायगढ़ के स्नेहा परिमिता स्वाईन द्वारा कथक, भोपाल के अमित मलिक द्वारा वॉयलिन, नई दिल्ली के मालोबिका मण्डल द्वारा शास्त्रीय गायन, पं.तरूण भट्टाचार्य द्वारा संतूर वादन एवं रायपुर के भूपेन्द्र साहू छत्तीसगढ़ी लोकरंग की प्रस्तुति देंगे।
4 सितम्बर को रायगढ़ के श्वेता आदित्य द्वारा कथक, विद्या राजपूत द्वारा ददरिया, वंदेमातरम एवं बाहरमासी नृत्य, मोनिका गुप्ता रायगढ़ द्वारा कथक, रायपुर के खेमेन्द्र कुमार नायक द्वारा परक्यूशन वादन, मुंगेली के रेखा देवार द्वारा छ.ग.लोक गायकी भरथरी गायन एवं मुम्बई के हमसर हयात सूफी गायन की प्रस्तुति देंगे। 5 सितम्बर को सरगुजा के पंडितराम द्वारा शैला एवं बायर नृत्य, दिल्ली के रजत प्रसन्न द्वारा बांसुरी, सुफियाना म्युजिकल ग्रुप नासिर खान एण्ड निंदर, मुम्बई की नेहा बनर्जी द्वारा कथक एवं मुंगेली की रितु वर्मा पण्डवानी गीत की प्रस्तुति देंगी। 6 सितम्बर को दिनेश जांगड़े द्वारा पंथी नृत्य, रायपुर के तरूण कुमार कुर्म द्वारा कथक रायगढ़ घराना, रायगढ़ के दीपक आचार्य द्वारा लोक गायन, ग्वालियर के डॉ.मानव महंत द्वारा समूह कथक एवं जावेद अली गायन की प्रस्तुति देंगे। 7 सितम्बर को बासंती वैष्णव एवं भूपेन्द्र बरेठ द्वारा कथक एवं देश के जाने-माने कवियों द्वारा कवि सम्मेलन की प्रस्तुति होगी। 8 सितम्बर को रायगढ़ के धारित्री सिंह चौहान द्वारा कथक, रायपुर के रजी मोहम्मद द्वारा पियानो, रायगढ़ के इप्टा एवं गुडी द्वारा नाट्य मंचन तथा मार्गी कथक संस्थान एवं नया थियेटर-भोपाल बैरागढि़हा राजकुमार द्वारा नाटय मंचन की प्रस्तुति देंगे। 9 सितम्बर को बिलासपुर के तनुश्री चौहान द्वारा कथक, रायगढ़ के आशा चन्द्रा द्वारा छ.ग.लोकगीत बारहमासी, कर्नाटक के बाला विश्वनाथ द्वारा भरतनाट्यम, वाराणसी के राहुल रोहित मिश्रा द्वारा शास्त्रीय गायन एवं दुर्ग के सुनील सोनी लोकरंग की प्रस्तुति देंगे। 10 सितम्बर को दुर्ग के रिखी क्षत्रीय द्वारा लोकवाद्यों की जुगलबंदी, गजेन्द्र कुमार पण्डा एवं आर्या नंदे द्वारा ओडिशी, मुम्बई के पलक जैन द्वारा बांसुरी वादन, बेमेतरा के गौतम चौबे द्वारा लोक गाथा लोरिक चंद्रा एवं पुणे के पद्मश्री विजय घाटे द्वारा तबला वादन की प्रस्तुति होगी। इसी तरह चक्रधर समारोह के अंतिम दिन 11 सितम्बर को छिंदवाड़ा की ईशा पाण्डेय द्वारा कथक, दिल्ली के पद्मश्री सुमित्रा गुहा द्वारा शास्त्रीय वादन एवं मुम्बई के फरहान साबरी गायन की प्रस्तुति देंगे।