Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

300 फीट गहरे खदान में गिरे 6 मजदूर

तमिलनाडु। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुनेलवेली जिले में शनिवार को एक 300 फीट गहरे खदान में गिरने के बाद कुल छह लोग फंस गए. इनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जबकि चार लोग अभी भी गहरे गड्ढे में फंसे हुए हैं. इनको निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इस घटना के बाद बचाव कार्य के लिए अरक्कोनम से नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की दो टीमों को बुलाया गया था. कई घंटों से बचाव कार्य जारी है. फिलहाल मलबे में फंसे लोगों की हालत कैसी है, इसको बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस घटना के बाद नेल्लई जिला पुलिस अधीक्षक सरवनन घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों (Rescue Operations) का निरीक्षण किया. 4 बटालियन, अरक्कोनम के 30 कर्मियों के साथ एक NDRF की टीम खदान में 300 फीट नीचे फंसे पीड़ितों को बचाने के लिए सड़क के रास्ते तिरुनेलवेली जिला (Tirunelveli District) में स्थित पलयमकोट्टई तालुक पहुंची. एनडीआरएफ ने एक बयान में कहा, ‘अरक्कोनम (Arakkonam) में हमारा 24×7 कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे बारीकी से स्थिति की निगरानी कर रहा है. तमिलनाडु राज्य प्रशासन के साथ मिलकर सभी प्रयास किए जा रहे हैं.’

Related Articles

Back to top button