देश

300 से अधिक पदों पर आवेदन करने के लिए केवल एक दिन बाकी, जानें एलिजिबिलिटी

UPSC CAPF Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सीएपीएफ भर्ती 2023 की परीक्षा के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट– upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मई, 2023 है. आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 322 पदों को भरेगा.

UPSC CAPF Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीखें

1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 26 अप्रैल, 2023
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 16 मई, 2023
3. करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख: 17 मई से 23 मई 2023 तक
4. लिखित परीक्षा के आयोजन की तारीख: 6 अगस्त, 2023

 

UPSC CAPF Recruitment 2023 Vacancy Detail: जानें पदों के अनुसार वैकेंसी डिटेल

1. बीएसएफ (BSF): 86 पद
2. सीआरपीएफ (CRPF): 55 पद
3. सीआईएसएफ (CISF): 91 पद
4. आईटीबीपी (ITBP): 60 पद
5. एसएसबी (SSB): 30 पद

UPSC CAPF Recruitment 2023 Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा 1 अगस्त, 2023 तक उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष तक नहीं होनी चाहिए.

UPSC CAPF Recruitment 2023 Application Fees: आवेदन शुल्कUPSC CAPF Recruitment

  • UPSC CAPF Recruitment: एससी / एसटी / महिला उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है, बाकी के उम्मीदवारों को 200 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद या किसी वीजा / मास्टर / RuPay क्रेडिट/डेबिट कार्ड/ UPI पेमेंट या किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा.

 

Related Articles

Back to top button