(RGH NEWS ) रायगढ़। केलो नदी तट पर केलो नदी उद्धार समिति और शहर वासियों के साथ मिलकर महाआरती की गई। केलो नदी को शहरवासी आस्था से केलो मैया के नाम से जानते हैं। यही कारण है कि केलो नदी की साफ-सफाई होती रहे और नदी को पवित्र समझकर शहरवासी इसमें कचरा न फेंके। इस उद्देश्य से केलो महाआरती का आयोजन किया गया है। केलो नदी तट पर महा आरती का यह तीसरा आयोजन है। जिसमें शहर के अधिकांश लोग शामिल होकर केलो नदी का पूजा अर्चना करते हुए आरती करते हैं। बीते एक दशक पूर्व रायगढ़ कलेक्टर अमित कटारिया ने महानगर की तर्ज पर केलो नदी के साफ सफाई और दोनों तरफ चौपाटी बनाने की प्रपोजल शासन को भेजा था, मगर अब तक उस पर किसी भी प्रदेश के मुखिया ने ध्यान नहीं दिया। इन्हीं के कार्यकाल में सीएसआर मद से दोनों तरफ आवागमन के लिए रोड बनाया गया है।
प्रदेश के साथ-साथ रायगढ़ जिला और निगम में कांग्रेस के प्रतिनिधि हैं इसके बावजूद केलो नदी का उद्धार ना होना रायगढ़ वासियों के लिए काले दिन से कम ना होगा इस पर स्थानीय नेताओं को विशेष ध्यान देकर इसके उद्धार और जीण उधार के बारे में ही सोचना चाहिए जिससे पूरे प्रदेश में एक मिसाल बन सके