देश
बम विस्फोट से दहला क्वेटा, 2 जवानों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में एक लग्जरी होटल के पास रविवार को एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
आठ पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चला है कि बम को मोटरसाइकिल में लगाया गया था.’
उन्होंने कहा कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. शाहवानी ने कहा कि क्वेटा में सेरेना होटल के पास तंजीम स्क्वायर में पुलिस की मोबाइल वैन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में चार राहगीर भी घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.