कृषि समाचार

20 फरवरी से चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , ऐसे करे आवेदन

20 फरवरी से चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , ऐसे करे आवेदन

20 फरवरी से चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , ऐसे करे आवेदन : मध्य प्रदेश में रबी सीजन की दलहन और तिलहन फसलें अब तैयार होने जा रही हैं। किसानों की उम्मीद है कि इन फसलों को अच्छे मूल्य MSP पर बेचा जाएगा। चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी से शुरू करने वाली है जो अंतिम तारीख 10 मार्च 2024 तक है।

20 फरवरी से चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , ऐसे करे आवेदन

मसूर की खरीदी :

कृषि विभाग के मुताबिक, चने की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन सभी जिलों में किया जाएगा ,पर मसूर की फसल के लिए राज्य के 37 जिलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। 37 जिलों में भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिण्डोरी जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, आगर, शाजापुर, रतलाम, नीमच और धार शामिल है।

यह भी पढ़े :OTT पर मौजूद है बोल्डनेस से भरपूर ये वेब सीरीज, देखने से पहले भूल मत जाना दरवाजे की कुंडी लगाना, अकेले में उठाएं लुत्फ

सरसो की खरीदी  :

सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, डिण्डोरी, मण्डला, सिवनी, छिंदवाडा, बालाघाट, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, आगर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, और हरदा में किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :

किसान इसके लिए 20 फरवरी से 10 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड, सभी आईडी की जानकारी, बैंक पासबुक, जमीन संबंधी दस्तावेज और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए किसान अपने नजदीकी उपार्जन केंद्र पर जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए किसानों को www.mpeuparjan.nic.in पर जाकर अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यह भी पढ़े :Pavan Sing के गानो पर Aamrapali Dubey ने जमकर मारे ठुमके , फैंस हुए दीवाने

Related Articles

Back to top button