टेक्नोलोजी

16GB RAM और Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट हिलाने आ गया है Realme का तगड़ा स्मार्टफोन,मिलेंगे धांसू फीचर्स

आज के समय पर हर रोज कई मोबाइल कंपनी नए नए स्मार्टफोन लॉन्च करते रहती है.कंपनिया अपने धांसू स्मार्टफोन्स से लोगो का दिल जीतने की कोशिश करती है.आजकल मोबाइल में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए जा रहे है .मोबाइल मार्केट में बहुत कंपीटीशन बढ़ गया है. हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने की सोचती है.इसी के साथ Realme लेकर आ गया है अपना न्यू स्मार्टफोन,जिसमे की आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे.आइए इसके फीचर्स जाने–

Read Also: महिंद्रा थार के पशीने छुड़ाने आ गई है Jeep की मिनी एसयूवी, दमदार ऑफ-रोड फीचर्स के साथ

Realme के इस स्मार्टफोन का नाम Realme GT Neo 6 SE hai jo ki लॉन्च हो गया है.कंपनी ने अभी इसे चीन में लांच किया है.जिसमे की आपको कई तगड़े फीचर्स मिल रहे है.बता दे की इसमें आपको 16GB RAM और Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर की ताकत मिल रही है.100W Fast Charging तथा 32MP Selfie Camera भी इसकी बड़ी खूबी है.कंपनी ने इसे चार वेरियंट्स में लॉन्च किया है.इसके बेस मॉडल का प्राइस 1699 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार 19,500 रुपये के करीब पड़ता है। वहीं सबसे बड़ा 16जीबी+512जीबी मॉडल 2399 युआन में लाया गया है तथा यह प्राइस 27,500 रुपये के करीब है.ये स्मार्टफोन Cangye Hacker और Liquid Knight कलर में बिकेगा.

16GB RAM और Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट हिलाने आ गया है Realme का तगड़ा स्मार्टफोन,मिलेंगे धांसू फीचर्स

इस स्मार्टफोन में आपको 1.5के रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है.पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले एलअीपीओ ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है.Realme GT Neo 6 SE 5G में आपको 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.जो की 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है और ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 732 जीपीयू मौजूद है.इसमें आपको बेस मॉडल में जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेेज मिलता है.साथ ही इसके दोनो बड़े मॉडल 16जीबी रैम के साथ पेश हुए हैं जिनमें 256जीबी व 512जीबी स्टोरेज दी गई है.

यह भी पढ़े  :Ather ने लांच किया 125 किमी रेंज वाला अपना पहला फैमिली ई-स्कूटर,जाने डिटेल्स

जिन लोगो को फोटोग्राफी का शौक है उनके लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया है.साथ ही इसके बैक पैनल पर ओआईएक तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है.साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.साथ ही इसकी बैटरी पर नजर डाली जाए तो इस स्मार्टफोन को 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जो मिनटों में ही फोन बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर देती है.इसमें आपको 5,500एमएएच बैटरी दी गई है.साथ ही इसमें कुछ खास फीचर्स जैसे WiFi 6, Bluetooth 5.3, X-axis linear motor और Dual stereo speakers भी मिलते हैं.

Related Articles

Back to top button