छत्तीसगढ़

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के लिए दिशा निर्देश

रायगढ़ – RGH NEWS  राज्य शासन द्वारा 15 अगस्त 2019 स्वतंत्रता दिवस समारोह को प्रदेश में गरिमापूर्वक मनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है। इसके अंतर्गत सभी शासकीय/ सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह प्रात: 9 बजे से प्रारंभ किया जाए, ताकि इसके पूर्व नागरिकगण देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का रेडियो/दूरदर्शन पर होने वाले प्रसारण को सुन और देख सकेंगे।
राज्य शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रात: विभाग प्रमुख / कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को एकत्रित कर अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा राष्ट्रीय गान जन-गण-मन गाया जाएगा। इसी प्रकार शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान गाया जाएगा तथा सांस्कृतिक, साहित्यिक मनोरंजन के कार्यक्रम खेलकूद, वृक्षारोपण आदि के कार्यक्रम भी आयोजित करने कहा गया है। सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा अपने क्षेत्र में प्रात: काल प्रभात फेरी का आयोजन आवश्यक रूप से करने कहा गया है। कार्यक्रम में पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, मैडल आदि के वितरण को कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए है। समारोह में यदि ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जाता है और उस पर गानों के रिकार्ड बजाये जाते है तो गानों का चयन सुरूचि पूर्ण और सामयिक होना चाहिए। प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के आयोजन के समय को देखते हुए उसके पूर्व रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालय स्थित विभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख उनके कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न कर लिया जाए ताकि अधिकारी/कर्मचारीगण मुख्य समारोह में भाग ले सके। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला मुख्यालय में विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री संसदीय सचिव जिलेवार सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पृथक से प्रेषित की जाएगी, तत्पश्चात उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एसएएफ द्वारा परेड आयोजित करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं तत्पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया जाए एवं मुख्य अतिथि द्वारा भाषण दिया जाएगा। ऐसी नगर पालिका, नगर पंचायत जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है उनमें अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में 15 अगस्त के महत्व को स्पष्ट करते हुए देश की एकता तथा अखण्डता के लिए कार्य करने हेतु श्रोताओं को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2019 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। इस पर होने वाले व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे। जिला कलेक्टर अपने स्तर से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2019 के अवसर पर निजी संस्थाओं से उनके भवनों पर रोशनी करने एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील करेंगे। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने शासन द्वारा जारी किए गए परिपत्र की प्रति सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुख, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजते हुए निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
x