मनोरंजन

120 Bahadur OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

120 Bahadur OTT Release बीते रोज बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ और फिल्मी फैन्स देशभक्ति की उमंग से भर गए हैं। लेकिन बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले ही एक शानदार दशभक्ति से भरी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म भी भारतीय सैनिकों की जांबाजी और उनकी बहादुरी के किस्से बताती है। इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए थे। इस फिल्म का नाम है 120 बहादुर और बीते कुछ दिनों पहले ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर प्रीमियर की जा रही है।

 

फरहान अख्तर ने निभाया लीड रोल

फिल्म 120 बहादुर को डायरेक्टर रजनीश घाई ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी सुमित अरोड़ा के साथ राजीव जी मैनन ने लिखी है। फिल्म में फरहान अख्तर के साथ स्पर्श वालिया और विवान भटेना अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन के सैनिकों ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में 5,000 सैनिकों वाली चीनी सेना के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और पूरे लद्दाख क्षेत्र पर संभावित कब्जे को रोका। देशभक्ति से भरी इस कहानी में फरहान ने मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया है। साथ ही इस फिल्म को देखने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इसकी खूब तारीफ की थी और कहा था कि ये शानदार कहानी है, इसे जरूर देखना चाहिए।

 

read more Today Cg News: वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर राज्यभर में द्वितीय चरण के कार्यक्रम 19 से 26 जनवरी तक

 

बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई कमाल

इस फिल्म को फरहान अख्तर के प्रोडक्शन एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया था। फिल्म की काफी तारीफें भी हुई थी और फरहान को भी खूब सराहना मिली थी। लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो फिल्म का भारत में कलेक्शन महज 17.85 करोड़ रुपये रहा था। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े की बात करें तो 23 करोड़ रुपयों तक इसकी कमाई पहुंची थी। लेकिन कमाई के इस आंकड़े ने मेकर्स को निराश किया था और सच्ची घटनाओं से प्रेरित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास असर नहीं छोड़ पाई थी। अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है और मेकर्स को उम्मीद है ओटीटी पर फिल्म की कहानी को हक की प्रशंशा मिलेगी

Related Articles

Back to top button