11 शिक्षक एवं 2 लिपिक अनुपस्थित, वेतन काटने के निर्देश,जिले में संचालित स्कूलों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
रायगढ़। (RGH NEWS ) जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री मनीन्द्र श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश में आज सहायक संचालक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बरमकेला विकासखण्ड के 5 स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिसमें कोई भी संस्था शिक्षक अनुपस्थित नहीं पाए गए। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के 10 स्कूलों का निरीक्षण में 7 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। विकासखण्ड घरघोड़ा के 13 स्कूलों के निरीक्षण में 2 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। खरसिया के 2 स्कूलों का निरीक्षण में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा 12 स्कूलों के निरीक्षण में 01 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
इसी तरह विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर द्वारा 3 स्कूल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ द्वारा 24 स्कूल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तमनार द्वारा 4 स्कूल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा 6 स्कूल का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। सहायक संचालक श्री आर.आर. भगत, एवं कनिष्ठ लेखा परीक्षक श्री मनोज पाण्डेय एवं टीम द्वारा 6 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिमसें एम.पी.यादव सहायक ग्रेड.2 शा.हाई.स्कूल राजीव गांधी नगर बिना पूर्व सूचना एवं अवकाश आवेदन के अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह सहायक संचालक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल द्वारा विकासखण्ड बरमकेला अंतर्गत 11 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 01 शिक्षक एवं एक सहायक ग्रेड-3 अनुपस्थित पाए गए। एपीसी भुनेश्वर पटेल, आर.के.चौहान एवं एडीओपी जे.के.राठौर ने प्राथमिक शाला पण्डरीपानी, जुर्डा, चिटकाकानी, महापल्ली प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया।
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों के वेतन काटने के संबंधित को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इसी तरह सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा एवं अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध वेतन