1 लाख रूपये की डाउन पेमेंट पर घर ले आये Tata Punch कार, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लुक भी लाजवाब
1 लाख रूपये की डाउन पेमेंट पर घर ले आये Tata Punch कार, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लुक भी लाजवाब
1 लाख रूपये की डाउन पेमेंट पर घर ले आये Tata Punch कार, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लुक भी लाजवाब : टाटा पंच, टाटा मोटर्स की एक कॉम्पैक्ट SUV, 2021 में लॉन्च होने के बाद से ही बाज़ार में धूम मचा रही है। यह अपनी स्टाइलिश डिजाइन, शानदार फीचर्स, और दमदार इंजन के लिए जानी जाती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो EMI पर खरीद सकते है। आपको इसके बारे में जानकारी देते है।
1 लाख रूपये की डाउन पेमेंट पर घर ले आये Tata Punch कार, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लुक भी लाजवाब
Tata Punch डाउन पेमेंट :
आप इन दिनों अगर Tata Panch का बेस मॉडल पंच खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, क्योंकि फाइनैंस कराने में आपको एक साथ ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेगे । Tata Panch वेरिएंट की कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के करीब है। आपको यह SUV फाइनैंस करानी है तो आप इसे महज 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर अपना बना सकते हैं।
यह भी पढ़े :रोजाना इस्तेमाल के लिए बेस्ट हैं Hero की ये बाइक, 70 के माइलेज के साथ कीमत 60 हजार से कम
Tata Panch के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल Tata Panch एडवेंचर की कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर Tata Panch के इस मॉडल को फाइनैंस कराकर लेना चाहते हैं तो यह काफी आसान हैं, जहां आपको 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट करना होगा और फिर आपको इस माइक्रो एसयूवी पर कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 6,18,849 रुपये का लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 5 साल तक रहेगी। फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने EMI के रूप में 13,088 रुपये चुकाने होंगे। कुल मिलाकर Tata Panch एजवेंचर फाइनैंस कराने पर आपको 1,66,431 रुपये आपको ब्याज लग जाएंगे।
Tata Punch फीचर्स :
Tata Punch में कई आधुनिक फीचर्स हैं, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और सनरूफ शामिल हैं। इसमें 5-स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग है, जो इसे भारतीय बाजार में सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाती है। इसमें 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, और 16-इंच एलॉय व्हील भी हैं।