1 जून से बदल जाएंगे ये नियम, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर….
Rules Change From June 1, 2023: अगले कुछ दिनों में मई का महीना खत्म हो जाएगा और इसके बाद जून महीने की शुरुआत हो जाएगी. चूंकि हर महीने की पहली तारीख से कई बदलाव होते हैं. इसलिए इस बार भी 1 जून से ऐसे ही कई बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि जून में वे क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा.
महंगे हो रहे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर!
अगर आप जून में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है. इसकी वजह ये है कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद (Rules Change From June 1, 2023) पर दी जाने वाली सब्सिडी राशि को 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले यह धनराशि 15 हजार रुपये प्रति kWh थी. सरकार का यह आदेश 1 जून 2023 से लागू हो जाएगा. इसका सीधा मतलब हुआ कि सब्सिडी घटने से अब इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदना 1 जून के बाद 25- 30 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है.
गैस सिलेंडर के दाम का क्या होगा?
प्रत्येक महीने की शुरुआत पर रसोई गैस के सिलेंडर के दामों में बदलाव (Rules Change From June 1, 2023) होता है. गैस कंपनियों ने अप्रैल और मई में 19 किलो वाले कमर्शल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की थी. हालांकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में मार्च के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ. मार्च 2023 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अब देखना होगा कि यह कीमत स्थिर रहती है या घटती-बढ़ती है.
Also read NTPC में असिस्टेंट मैनेजर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन…
सीएनजी-पीएनजी की कीमतें
Rules Change From June 1, 2023हर महीने की पहली तारीख या हफ्ते से PNG-CNG के दामों में भी बदलाव होता है. पेट्रोलियम कंपनियां दिल्ली और मुंबई में इनकी कीमत रिवाइज करती हैं. इस बार भी इनके दाम में बदलाव हो सकता है. अप्रैल में दिल्ली-एनसीआर (CNG PNG Price in Delhi) में इनकी कीमत घट गई थी, जबकि मई में स्थिर रही थी. हालांकि अब जून में CNG- PNG की कीमत क्या होगा, इसका पता अगले कुछ दिनों में चल जाएगा.