देश
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को देखते हुए देशभर में 21 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन……हुए इस देश की सरकार ने लिया फैसला….*

कोलंबो: श्रीलंका में कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण पाने के लागू लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध को शुक्रवार को 21 जून तक बढ़ा दिया गया। बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण से रिकॉर्ड 101 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,000 के पार हो गई।इस प्रतिबंध के दौरान आवश्यक सेवा, निर्माण स्थलों पर काम, गांव के बाजारों को खुलना, कृषि एवं ऑर्गेनिक खाद उत्पादन के काम जारी रहेंगे



