राजनीतिक
*✍️3 ब्लॉकों के 546 ग्राम पंचायतों में जारी है मतदान✍️*
(RGH NEWS) रायगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जिले के तीन विकास खंडों में जारी है। पुसौर विकासखंड के 194 ग्राम पंचायत, खरसिया विकासखंड के 182 ग्राम पंचायत एवं लैलूंगा विकासखंड के 180 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। जिसमें पंच के लिए 3196, सरपंच के लिए 915 और बीडीसी के 258 प्रत्याशी मैदान में हैं।अभी तक शांतिपूर्वक मतदान सभी क्षेत्रों में जारी है। सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान में अब तक 15% मतदान हो चुका है। तीनों विकास खंडों के मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे दिख रहे हैं। मतदान के पश्चात आज ही मतगणना भी होगी। ग्रामीणो में अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है।