*✍️होरोगुड़ा क्रिकेट समापन में विधायक चक्रधर सिंह सिदार हुए सम्मिलित✍️*
RGH NEWS विकाश सोनी रायगढ़। लैलूंगा विकास खण्ड के ग्राम होरोगुड़ा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा विगत 7 दिनों से चले आ रहे आयोजन में कई टीमों ने भाग लिया। जिसमें वन परिक्षेत्र लैलूँगा की टीम विजेता रही एवं ग्राम होरोगुड़ा की टीम उपविजेता के रूप में अपनी जीत दर्ज कराई। इसी तारतम्य में मुख्य अतिथि सिदार ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित आमजनों को होली की बधाई देते हुए भाईचारे की भावना से इस पावन त्यौहार को मनाने का आग्रह किया। वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खिलाड़ी भावना से खेलते हुए अपने नाम के साथ- साथ पूरे देश का नाम रोशन हो इसी आग्रह के साथ सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अंत में विगत दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत लिब्रा में निर्विरोध सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए समस्त ग्राम वासियों को भी एकजुटता के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के जनपद सदस्य मोहन यादव ग्राम पंचायत लिब्रा के सरपंच बसंती सरफराज साथ में उपस्थित ग्राम होरोगुड़ा के गोटिया आयोजन समिति एवं उपस्थित आम जन एवं मुख्य रूप से युवक कांग्रेस विधानसभा के अध्यक्ष रोशन पण्डा सम्मिलित रहे।