रायगढ़
*✍️होटल श्रेष्ठा के संचालक सरकारी आदेशों को अपनी जूती समझते हुए✍️*
( RGH NEWS ) रायगढ़। होटल श्रेष्ठा के संचालक द्वारा होटल की बगल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। जिस पर जिला प्रशासन की टीम ने आज जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची थी, और आज ही कारवाही में होटल संचालक और टेंट संचालक दोनों पर कार्यवाही करने की बात सामने आ रही है।
जिला प्रशासन के द्वारा कई बार लिखित और मौखिक रूप से हिदायत दी गई थी लेकिन जिला प्रशासन के उन आदेशों का संचालक द्वारा लगातार अवहेलना की जा रही है। टीम ने आज भी सरकारी जमीन पर जाकर देखा तो बड़े-बड़े पंडाल लगाकर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी ऐसे व्यवसाई पर आगे कैसी कार्यवाही करती है। जिससे समाज में एक मिसाल पैदा हो सके।