रायगढ़

*✍️रायगढ़ मे आईजीपी महोदय ने रात्रि धान चेकप्वाइंट का एकाएक किये निरीक्षण✍️*

 
 
( RGH NEWS ) दिनांक 08.12.2019 की रात्रि पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री प्रदीप कुमार गुप्ता (भापुसे) का मुंबई हावड़ा मेल से जिल में आगमन हुआ । श्री गुप्ता जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए जिला पुलिस तथा प्रशासनिक टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लेने आए थे । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के औचक दौरे में आए आईजीपी महोदय से रात्रि में भेंटवार्ता किया गया । आईजीपी महोदय द्वारा रात्रि में ही जिले के बॉर्डर में अवैध धान रोकने के लिए बनाए गए चेकप्वाइंट चेक करने जाना बताये जाने पर रात्रि करीब 01:30 बजे आईजी सर के हमराह एसपी रायगढ़, सीएसपी एवं एसडीएम रायगढ़ बॉर्डर चेकप्वाइंट चेक के लिए रवाना हुये । आईजीपी महोदय द्वारा लारा, रेंगालपाली तथा एकताल में बनाए गए चेकप्वाइंट को चेक किए । चेकप्वाइंट में पुलिस जवान के साथ खनिज विभाग तथा वन विभाग का कर्मचारी भी मौजूद मिला जिन्हें आईजीपी महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । पश्चात आज सुबह 10:30 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष में आईजीपी महोदय द्वारा जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई ।
बैठक में रेंज आईजी श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने हेतु तैयार किए गए एजेंडे पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा किए । गत दिनों में पुलिस एवं प्रशासनिक टीम द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है । आईजीपी महोदय दोनों को अपसी समन्वय से कार्य करने पर विशेष जोर दिया गया । बैठक में उन्होंने *मोबाइल चेक प्वाइंट* भी बनाने के निर्देश दिए हैं जिन्हें बॉर्डर चेकप्वाइंट के अलावा ऐसे मार्गो में लगाने के निर्देश दिए जहां से दिगर प्रांत के धान आने की संभावना है, ताकि किसानों को किसी प्रकार का नुकसान हो ।
पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आईजीपी महोदय द्वारा जिले में लंबित अपराधों की स्थिति की जानकारी लेकर अपराध निकाल तथा नगरी निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं । बैठक में आईजीपी महोदय द्वारा महिला एवं साइबर संबंधी अपराधों में साक्ष्य संकलन को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा किया गया । उन्होंने महिला एवं साइबर संबंधी अपराधों की मॉनिटरिंग राजपत्रित अधिकारी से करने के निर्देश दिये हुये ऐसे अपराधों में चालान समयसीमा के भीतर न्यायालय पेश करने को कहा गया । बैठक में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे । प्रशासनिक अधिकारियों में श्रीमती शिल्पा अग्रवाल पी.आर.सी.एस. (रायगढ़), श्री सुरेंद्र कुमार गौड़ ए.आर.सी.एस. (रायगढ़), श्री आशुतोष कोसरिया पी.एम.ओ. (रायगढ़), श्री जी.पी. राठिया खाद्य अधिकारी (रायगढ़), श्री आर.के. खमबारा ई.ई. पीडब्लूडी (रायगढ़), श्री कौशल साहू एएफओ (फूड एंड सिविल सप्ल.) उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button