रायगढ़

*✍️हिंझर नाला पर पुल की स्वीकृति पर विधायक का आभार व्यक्त कर लोग✍️*

RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। वर्षो से बहुप्रतीक्षित हिंझर नाला पर पुल बनाने की स्वीकृति की बात सामने आई वैसे ही लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करना शुरू कर दिया है। लैलूँगा विकास खण्ड से तमनार को जोड़ने वाले हिंझर नाला पर पुल की प्रशासकिय स्वीकृति हुई है ऐसे में दोनों विकास खण्ड के निवासियों में हर्षोल्लास माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने भी विधायक चक्रधर सिंह सिदार को धन्यवाद देने के लिए उनके निवास स्थल पर पहुँचकर दिया और वहाँ उपस्थित समस्त लोगो का मुंह मीठा करा कर अपनी खुशी का इजहार किया और अपने क्षेत्र के विकास के लिए विधायक से 10 सूत्रीय माँग भी रखी , विधायक ने भी उनके मांगों पर अति शीघ्र पहल करने की बात कही और क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यो के लिए उनसे भी निकट भविष्य में भी इसी तरह से सुझाव देने की बात कही। लैलूँगा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में अतिशीघ्र महिला डॉक्टर की पदस्थापना और नए हॉस्पिटल भवन का लोकार्पण करा कर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं से क्षेत्र की जनता को लाभ दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया।साथ ही पुलिस व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा करते हुए विद्यायक ने कहा कि हमारा थाना का क्षेत्र बहुत बड़ा है लगभग 129 गाँवो के क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के लिए हमारे थाना में भरपूर संख्या बल नही है हम इस बारे में विभागीय मंत्री से मांग रखेंगे कि कही एक चौकी और खुलवा कर समस्त क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त कर क्षेत्र की जनता को और अधिक सुविधा उपलब्ध करा पाए और लैलूँगा विकास खंड की कई टूटी फूटी सड़को के मरम्मत के लिए भी विभागीय मंत्री से चर्चा कर सड़को की मरम्मत कराने की बात कही। विधायक को धन्यवाद देने के लिए भाजयुमो से मनोज सतपथी, कृष्णा जयसवाल, ब्रजदास महंत, शम्भू सारथी, अमर अग्रवाल, दिनेश यादव आदि मुख्य रूप से सम्मलित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button