छत्तीसगढ़
*✍️सप्ताह भर भी नहीं हुए थे स्कूल खुले की लगातार बच्चों के संक्रमित होने से शिक्षा अधिकारियों की बढी चिंता तो क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल?….*
दुर्ग: जिले में स्कूल खुले अभी सप्ताह भर भी नहीं हुए हैं और दो सरकारी स्कूलों में चार बच्चों के कोरोना संक्रमित होने से शिक्षा विभाग के अधिकारी चिंतित हो गए हैं। सरकार ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्कूलों को शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले मोहल्ला क्लास भी हो रहे थे। लेकिन इस दौरान बच्चे संक्रमित होने लगे। जिले के बासीन गांव का एक छात्र कोरोना जांच में पॉजिटिव आया।
वैसे ही नेवई के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र मोहल्ला क्लास के समय से ही नियमित स्कूल जा रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार वाले अस्पताल लेकर गए। जहां कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब छात्र को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
ऐसा कहीं बच्चे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो सरकार के गाइडलाइन के अनुसार स्कूल को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।