रायगढ़

*✍️व्हाटस ग्रुप में कोरोना वायरस लेकर झूठी पोस्ट डालकर सरकारी एडवाईजरी का उल्लंघन करने वाले रमेश अग्रवाल पर हुई अपराध दर्ज✍️*

 
RGH NEWS प्रशांत तिवारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ शासन के पत्र क्र0 FI-26/2020/17-1 दिनांक 14/03/2020 द्वारा कोरोना वायरस को लेकर झूठी अफवाह फैलाने के संबंध में जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड में उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पद पर कार्यरत हेमन्त कुमार वर्मा द्वारा एक लिखित आवेदन दिनांक 31.03.2020 को थाना कोतरारोड़ में *जनचेतना के रमेश अग्रवाल* के विरूद्ध दिया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 28/03/2020 को केलो प्रवाह परिवार व्हाटस ग्रुप में *जनचेतना के रमेश अग्रवाल* द्वारा मोबाईल नं0 9301011022 द्वारा जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में कोरोना के दो संदिग्ध मिले हैं कर मैसेज डाला गया था, जो पूर्णत: असत्य, झूठा है ।
आवेदन पत्र पर से रमेश अग्रवाल ईतवारी बाजार रायगढ़ के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में अप.क्र. 52/2020 धारा 188 ता.हि. एवं महामारी रोग अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button